धर्मशाला में स्वतंत्रता दिवस पर विस अध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण : डीसी
शिंकुला पर्वत श्रेणी तथा जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा
कांगड़ा जिला में तीन लाख 50 हजार ध्वज पंचायत स्तर तक पहुंचाए
यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 14-08-2022
शिंकुला पर्वत श्रेणी तथा जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा।
इसमें विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा परेड के लिए अभ्यास भी आरंभ किया गया है ताकि जिला स्तरीय समारोह को गरिमामयी तरीके से आयोजित किया जा सके।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में शहीद स्मारक में मुख्यातिथि तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा इसके पश्चात पुलिस ग्राउंड में ध्वजारोहण किया जाएगा।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य स्वरूप देने के लिए भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। स्वतंत्रता समारोह के दौरान रक्तदान शिविर तथा स्वीप के तहत युवाओं को जागरूक किया जाएगा।
डा निपुण जिंदल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत कांगड़ा जिला की सभी पंचायतों तथा घरों में झंडा फहराने के लिए आवश्यक तौर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके लिए जिला प्रशासन के माध्यम से 3 लाख 50 हजार के करीब ध्वज पंचायत स्तर तक पहुंचा दिए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि 13, 14 तथा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए ऐप के माध्यम से तिरंगे के साथ सेल्फी भी अपलोड की जाएगी।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र के गौरव का प्रतीक है तथा हर पंचायत प्रतिनिधि को इस अभियान के जुड़ने का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को भी हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए कहा गया है।