धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर में शेरनी ने दो शावकों को दिया जन्म , बढ़ेगी पर्यटकों की आमद
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 23-11-2020
धौलाधार नेचर पार्क गोपालपुर चिड़ियाघर में जंगल के राजा के परिवार का कुनबा बढ़ा है। रविवार को ही शेरनी ने दो बच्चों को जन्म दिया है। इनमें कौन सा नर है और कोन सी मादा। अभी तक इसकी जानकारी वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों को भी नहीं है।
लेकिन जैसे ही शेरनी के दो बच्चों को जन्म दिए जाने की सूचना डीएफओ हमीरपुर को मिली उन्होंने तुरंत गोपालपुर चिड़ियाघर में तैनात स्टाफ को सीसीटीवी की जांच करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह पता चल सके कि कौन सा नर है और कोन सी मादा।
गौरतलब है कि वन्य प्राणी विभाग की ओर से पिछले वर्ष सर्दियों के दिनों में शंकरबाग जूनागढ़ स्थित चिड़ियाघर से शेर और शेरनी को लाया गया था। अब रविवार को शेरनी के दो बच्चों को जन्म दिए जाने के साथ ही शेर के परिवार का कुनबा भी बढ़ गया है। यहां बता दें कि गोपालपुर चिड़ियाघर में शेर का जोड़ा आने के बाद पिछले वर्ष सर्दियों के दिनों में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी थी। हालांकि कोविड-19 के कारण गोपालपुर चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया था।
लेकिन अब पुन: चिड़ियाघर को पर्यटकों के लिए खोला गया है और ऐसे में अब शेर के परिवार का कुनबा बढ़ने की सूचना मिलने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ना लाजिमी है, क्योंकि पर्यटक भी शेर के बच्वों का नजदीक से दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
उधर, वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ राहुल रोहाने के मुताबिक रविवार को ही शेरनी ने दो बच्चों को जन्म दिया है। अभी बच्चों में कौन सा नर है और कौन सी मादा, इसकी जानकारी नहीं है। इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए सीसीटीवी को मॉनिटर किया जा रहा है।