नई शिक्षा नीति पर मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी मुहर

नई शिक्षा नीति पर मंत्रिमंडल की बैठक में लगेगी मुहर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 20-08-2020

नई शिक्षा नीति को लेकर शुक्रवार को दी जाने वाले प्रस्तुति अब कैबिनेट बैठक में दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को नई नीति से अवगत कराने के निर्देश देते हुए शुक्रवार को प्रस्तावित प्रस्तुति कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई नई शिक्षा नीति को हिमाचल में किस प्रकार से लागू किया जाना है? इस नीति के तहत प्रदेश में पहले से क्या किया किया गया है? इसको लेकर अब मंत्रिमंडल को अवगत करवाया जाएगा।

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में हिमाचल प्रदेश देशभर में बेहतरीन कार्य करेगा। नई शिक्षा नीति को लागू करने में हिमाचल अन्य राज्यों के मुकाबले पहल करेगा। इसके लिए जल्द ही टास्क फोर्स गठित की जाएगी। क्षेत्रीय बोलियों को नई नीति में प्राथमिकता दी जाएगी।