नए सत्र में बर्दाश्त नहीं करेंगे किसानों की परेशानी , भाकियू की दो टूक

नए सत्र में बर्दाश्त नहीं करेंगे किसानों की परेशानी , भाकियू की दो टूक

यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून 19-09-2020

भाकियू (टिकैत) के पदाधिकारियों ने शुगर मिल के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेराई सत्र से पहले मिल में सभी खामियों को दूर करने को कहा है। वहीं, अधिकारियों ने दावा किया है कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

शुक्रवार को लिब्बरहेड़ी में उत्तम शुगर मिल के अधिकारियों और यूनियन के पदाधिकारियों के बीच हुई बैठकी अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता ओमप्रकाश चौधरी और संचालन प्रदेश महासचिव रवि कुमार ने किया। जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि मिल का पेराई सत्र नजदीक आ रहा है। मिल के अंदर जो खामियां हैं, उनको समय से ठीक किया जाए।

जैसे यार्ड की व्यवस्था ठीक नहीं है। इससे किसानों की बुग्गी की बम टूट जाती है या रिम फट जाता है। इससे किसानों को काफी दिक्कत होती है। गंदगी की वजह से बरसात में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, समय से किसानों का भुगतान भी नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना जैसी महामारी में भी किसानों को भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। गन्ने की काली पीली जड़ बताकर किसानों को परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो किसान धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि उत्तम शुगर मिल की ओर से लगातार किसानों का शोषण किया जा रहा है। इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, शुगर मिल के केन मैनेजर अनिल सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि आज से ही यार्ड के अंदर काम शुरू करा दिया जाएगा।

10 अप्रैल तक का भुगतान अगले सप्ताह भेज दिया जाएगा। किसानों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। इस दौरान किरण पाल सिंह, बालेंद्र कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विवेक लोहान, वीरेंद्र पाल, राकेश लोहान, लाला सिंह, ऋषि पाल, विनीत, राममूर्ति रविंद्र, भारत वीर, मास्टर कंवरपाल, आजाद वीर, उमेश, अनिल सैनी, चमन लाल शर्मा, मोहम्मद अजीम व योगेश शर्मा मौजूद रहे।