नाकाबंदी के दौरान कार सवार चार युवकों से चिट्टा बरामद 

हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पद्धर पुलिस ने 6 ग्राम चिट्टे के साथ कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार

नाकाबंदी के दौरान कार सवार चार युवकों से चिट्टा बरामद 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी      21-11-2022

हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पद्धर पुलिस ने 6 ग्राम चिट्टे के साथ कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कार चालक चिरन्जी लाल (29), राकेश कुमार (31) लखवान, सुशांत ठाकुर (26) चुक्कू और अनिल कुमार (24) निवासी सकरोग के तौर पर हुई है। 

जानकारी के अनुसार पद्धर पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे मंडी-पठानकोट पर गवाली के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस ने जोगिंदरनगर की तरफ से आ रही एक कार नंबर HP-01M-1331 को चेकिंग के लिए रोका। 

तलाशी लेने पर कार के डेशबोर्ड पर पर्स के साथ रखे पॉलीथिन लिफाफे की पुड़िया पर पुलिस की नजर पड़ी। पुड़िया के बारे में पूछने पर युवक घबरा गए और कोई जवाब नहीं दे पाए। शक होने पर पुलिस ने जब चेक किया तो उसके अंदर से चिट्टा बरामद हुआ। 

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।