नौकरी और लोन दिलाने वाला तथाकथित भाजपा नेता पांच साथियों सहित पुलिस गिरफ्त में
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-11-2020
पांवटा साहिब के माजरा पुलिस थाने के अंतर्गत क्षेत्र मे खुद को भाजपा के बड़े नेता बताकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाले हरियाणा के पांच लोगों को माजरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले मे आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कमल कुमार पुत्र ओम प्रकाश गाँव क्यारदा डाकघर मिश्रवाला तहसील पाँवटा साहिब ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई कि यह होशियार सिंह के माध्यम से नरेश कुमार निवासी कक्कड माजरा, नारायणगढ से मिला था। जिसने इसे स्वंय को भाजपा का नेता बताया और विश्वास में लिया कि वह इन्हे हिमाचल में वन विभाग में ड्राईवर की नौकरी दिलवा सकता है और उसके लिए इन्हे 3.05 लाख रूपऐ देने होगें।
उसने इन्हे लोन दिलवाने की बात भी की थी। स्थानीय लोगों ने झांसे में आकर उसे कोलर में नौकरी दिलवाने के लिए दो लाख रुपये एवं लोन के लिए 3.65 लाख रूपऐ दिए। जब इसे व अन्य लोगो को शक हुआ तो वह इन्हे धमकाने लगे। नरेश कुमार अपने अन्य साथियों महेन्द्र पाल, अनिल, स्वर्ण, निर्मल सिंह के साथ कोलर आए।
जिसकी सूचना इन्होने पुलिस को दी तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुए उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर के पुलिस हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले में आगामी कारवाई कर रही है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में आगामी कारवाई की जा रही है।