नगदी फसलों को रोगों से बचाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएं किसान
कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर(धौलाकुआं) की वैज्ञानिक डॉ. शिवाली धीमान ने ग्राम पंचायत कटाह शीतला के गांव-ढांग में आयोजित जागरूकता शिविर में नगदी फसलों से अधिक पैदावार लेने के लिए फसलों में लगने वाले रोगों एवं कीटों के नियंत्रण के लिए किसानों से वैज्ञानिक उपायों को अपनाने का आह्वाहन किया
यंगवार्ता न्यूज़ - धौलाकुआं 09-08-2022
कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर(धौलाकुआं) की वैज्ञानिक डॉ. शिवाली धीमान ने ग्राम पंचायत कटाह शीतला के गांव-ढांग में आयोजित जागरूकता शिविर में नगदी फसलों से अधिक पैदावार लेने के लिए फसलों में लगने वाले रोगों एवं कीटों के नियंत्रण के लिए किसानों से वैज्ञानिक उपायों को अपनाने का आह्वाहन किया।
किसानों के खेतों के निरीक्षण के दौरान किसानों को रोग एवं कीट की पहचान के अनुसार ही दवाओं के प्रयोग के विषय एवं सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।
उन्होंने कहा की किसी भी दवाई को खरीदने एवं उसको इस्तेमाल करने से पहले कृषि विभाग के अधिकारियों या कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर (धौलाकुआं) के वैज्ञानिकों से अवश्य संपर्क करें ताकि समस्या का उचित निदान सुनिश्चित किया जा सके।