निगम एचआरटीसी के 6578 पेंशनरों को जल्द जारी करेगा 204 करोड़ : बिक्रम सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-08-2021
परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि वर्तमान में हिमाचल पथ परिवहन निगम में कुल 6578 पेंशन भोगी हैं। पेंशनरों को 204.53 करोड़ अदायगी शेष है। निगम की वित्तीय स्थिति कोविड-19 के कारण बहुत ज्यादा खराब है। इस कारण मासिक वेतन और पेंशन के भुगतान के लिए निगम सरकार पर निर्भर है।
अभी वित्तीय स्थिति को देखते हुए डीए, एरियर का भुगतान करना संभव नहीं है। वित्तीय स्थिति ठीक होने पर लंबित भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी। विधानसभा के मॉनसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पेंशनरों का मामला उठाते हुए भुगतान एकमुश्त करने की मांग की।
उधर, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में तीन माह के भीतर स्टाफ नर्सों के 235 पद भरे जाएंगे। टांडा अस्पताल में विभिन्न विभागों में कुल 1384 पद स्वीकृत हैं। इनमें 537 पद रिक्त हैं। खाली पद भरना एक निरंतर प्रक्रिया है। सरकार इसके लिए प्रयासरत है।
विधायक अरुण कुमार के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टांडा के लिए सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन खरीदने के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है।