निजी टीवी चैनलों के सर्वे को प्रभावित कर रही सरकार, जनता चाहती है बदलाव : नरेश चौहान

पांच अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पत्रकारों से करैक्टर सर्टिफिकेट मांगने के मामले में कांग्रेस पार्टी मुखर नजर आ रही है. हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय करार दिया

निजी टीवी चैनलों के सर्वे को प्रभावित कर रही सरकार, जनता चाहती है बदलाव : नरेश चौहान

PM मोदी की रैली में पत्रकारों से करैक्टर सर्टिफिकेट मांगना दुर्भाग्यपूर्ण

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     04-10-2022

पांच अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पत्रकारों से करैक्टर सर्टिफिकेट मांगने के मामले में कांग्रेस पार्टी मुखर नजर आ रही है. हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अन्याय करार दिया है। 

उन्होंने कहा कि यह सरकार की वास्तविकता को बताता है कि किस तरह पत्रकारों को परेशान करने के लिए करैक्टर सर्टिफिकेट मांगने का काम किया जा रहा है. साथ ही हिमाचल प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान में निजी चैनलों की ओर से दिखाए जा रहे सर्वे को भी गलत करार दिया। 

हिमाचल कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि यह दिल्ली का सर्वे है, जो हकीकत से कोसों दूर है। सर्वे में विरोधाभासी बातें कही गई हैं. सर्वे में बताया गया है कि 45 फीसदी लोग जयराम सरकार से नाराज हैं और उसको बदलना चाह रहे हैं। 

वहीं, 33 फीसदी लोग नाराज तो हैं, लेकिन सरकार को बदलना नहीं चाह रहे. अगर नाराजगी के पूरे आंकड़े को देखा जाए तो कुल मिलाकर 78 फीसदी लोग जयराम सरकार से नाराज हैं और सीटों में अगर इस आंकड़ें को बदला जाए तो इसके आधार पर 55 से 60 सीटें कांग्रेस को मिलती दिख रही है। 

चौहान ने कहा कि हिमाचल के एक वेब चैनल में किए जा रहे सर्वे ने साफ तौर पर हिमाचल में कांग्रेस सता में आती दिख रही है. यह चैनल मतदाताओं का ऑनलाइन सर्वे कर रहा है। 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सोलन दौरे को लेकर भी हिमाचल उपाध्यक्ष निवेशकों ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी का 10 अक्टूबर को सोलन का दौरा प्रस्तावित है। कांग्रेस महासचिव कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आएंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही सोलन में रैली स्थल तय कर लिया जाएगा।