निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए नियामक आयोग बनाये सरकार , विधानसभा के बाहर मंच ने किया प्रदर्शन

निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए नियामक आयोग बनाये सरकार , विधानसभा के बाहर मंच ने किया प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-03-2021

निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए कानून और नियामक आयोग बनाने की मांग को लेकर छात्र अभिभावक मंच ने शुक्रवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। मंच के प्रतिनिधिमंडल ने संयोजक विजेंद्र मेहरा की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा।

मंच ने निजी स्कूलों को संचालित करने के लिए सख्त कानून बनाने और जल्द रेगुलेटरी कमीशन गठित करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि सरकार जल्द इस मांग पर कार्रवाई करेगी। साढ़े ग्यारह बजे कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पंचायत भवन से विधानसभा के बाहर पहुंचे और नारेबाजी की।

संयोजक विजेंद्र मेहरा, विवेक कश्यप, सुरेश सरवाल ने कहा कि बजट सत्र में ही निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए कानून बनाया जाए। कानून नहीं लाया तो आंदोलन तेज होगा। सरकार वसूले जा रहे चार्जेज पर रोक लगाने की अधिसूचना जारी करे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी शिकायत निवारण कमेटियां आज तक एक भी शिकायत नहीं निपटा सकी हैं। सरकार ने वर्ष 1997 के कानून में आंशिक संशोधन कर अभिभावकों को गुमराह किया है।