यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 22-11-2020
कोरोना गाईड लॉइन की जयराम सरकार ने जमकर धज्जियां उड़ाई है। यही वजह है की मुख्यमंत्री, मंत्रियों समेत सरकार के बड़े -बड़े अधिकारियों को कोरोना संक्रमण हुआ है। कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री जनता को उपदेश दे रहे जो खुद संक्रमण से नही बच सके।
कांग्रेस पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष शिलाई विधान सभा क्षेत्र के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने जारी एक बयान मेें आरोप लगाया कि सरकार राज्य में फैले कोरोना संक्रमण को निपटने में बुरी तरह से विफल रही है।
बिलासपुर में बुलाई गई भीड़ हिमाचल के लिये खतरे से कम नही है हजारों की भीड़ में अगर कोई पॉजिटिव पाया गया तो हिमाचल को कोरोना के कहर से कोई नही बचा सकता पहले ही हिमाचल के हाल किसी से छुपे नही है।
खुद मुख्यमंत्री शादी समारोह में 100 आदमी सम्मिलित होने की गाइड लाइन जारी कर चुके है कि मास्कऔर 2 मीटर की दूरी रखे लेकिन बिलासपुर की रैली में खुल्ले आम कानून की धज्जियां उड़ाई गई , हजारों के तादात में नड्डा के स्वागत में लोगो को बुलाया गया। हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि करोड़ों का बजट खर्च करने के बावाजूद प्रदेश में रोजाना संकमण के मामलों में भारी इजाफा हो रहा है।
संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही है। चौहान ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जल्दबाजी में लिए फैसलों से यह हालात पैदा हुए है। उन्होने कहा कि सरकार ने कोरोना संकट के बीच शिक्षण संस्थानों को खोलने के आदेश देकर हजारों छात्रों व शिक्षकों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है।
स्कूल खुलने के बाद जब छात्रों व शिक्षकों में संक्रमण फैला तो सरकार की नींद खुली और शिक्षण संस्थानों को बंद करना पड़ा। उन्होंने कहा कि लाखों छात्रों व हजारों शिक्षकों संक्रमण से बचाने के लिए अभी मार्च 2021 तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखना चाहिए और शिक्षण कार्य ऑनलाइल चलने चाहिए।