नडडी के समीप डल झील में त्रिस्तरीय व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
मिनी मणिमहेश के नाम से विख्यात धर्मशाला के नडडी के समीप स्थित डल झील में त्रिस्तरीय व्यवस्था के बीच पवित्र स्नान हुआ। श्रद्धालुओं ने जय भोले के उदघोष करते हुए डल झील में श्रद्धा की डुबकी लगाई
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 04-09-2022
मिनी मणिमहेश के नाम से विख्यात धर्मशाला के नडडी के समीप स्थित डल झील में त्रिस्तरीय व्यवस्था के बीच पवित्र स्नान हुआ। श्रद्धालुओं ने जय भोले के उदघोष करते हुए डल झील में श्रद्धा की डुबकी लगाई। हालांकि रविवार सुबह बारिश का दौर जारी था, इसके बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा।
बारिश थमने के साथ ही डल झील में भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। कोविड के चलते दो साल बाद हो रहे मेले और स्नान को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह नजर आया। जिला चंबा के मणिमहेश में बड़े स्नान (नौहण) के दिन डल झील में नौहण पर्वी मनाई जाती है।
जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचते हैं। डल झील में स्नान उपरांत झील किनारे स्थित दुर्वेेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना का विशेष महत्व है।
जिला, उपमंडल व पुलिस प्रशासन की ओर से मेले के मद्देनजर बेहतर इंतजाम किए गए थे। डल झील में स्नान के बाद श्रद्धालु भागसूनाग में भी जाते हैं।
वहीं मैक्लोडगंज में टियालू मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। जिला पुलिस की ओर से 40 महिला व पुरुष पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी।
इसके अलावा मैक्लोडगंज पुलिस थाना का स्टाफ और 5 होमगार्ड जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। मेले के मद्देनजर गठित रेस्क्यू टीम को आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारतीय संस्कृति अनुसार मान्यता है कि जो भी पवित्र झीलें हैं, किसी समय इन झीलों में भगवान स्नान करते थे। राधाष्टमी स्नान को बड़ा नौहण कहते हैं, जिसका विशेष महत्व है। मान्यता है कि चंबा की मणिमहेश झील का पानी धर्मशाला में डल झील में आता है।
ऐसे में लोगों में डल झील में स्नान को लेकर गहरी श्रद्धा है। जिला प्रशासन डीसी कांगड़ा, एसडीएम धर्मशाला और पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व होमगार्ड के जवानों को सुरक्षा के दृष्टिगत तैनात किया गया है।
पवित्र स्नान व मेले को लेकर त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। डल झील में स्नान उपरांत श्रद्धालु भागसूनाग भी जाते हैं। साथ ही मैक्लोडगंज में टियालू मेला चल रहा है, जिसके चलते तीनों ही स्थानों पर सुरक्षा हेतू पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। रेस्क्यू टीम के पास रेस्क्यू आपरेटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं।