नड्डा ने हिमाचल के लिए दो ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास 

नड्डा ने हिमाचल के लिए दो ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  31-05-2021

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश के लिए दो ऑक्सीजन प्लांट्स का वर्चुअल शिलान्यास किया और हिमाचल प्रदेश के लिए कोविड राहत सामग्री को रवाना किया । 

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी भी वर्चुअली जुड़े और कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप जी भी वर्चुअली उपस्थित थे । 

ये ऑक्सीजन प्लांट्स हिमाचल प्रदेश से सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से लगाए जा रहे हैं । इस से पहले भी कई बार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की ओर से हिमाचल प्रदेश के राहत सामग्रियां भेजी गई हैं । 

अनुराग ठाकुर के सहयोग से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल उपकरण सहित 17 मेडिकल यूनिट्स को भी हरी झंडी दिखाकर उन्होंने हिमाचल प्रदेश रवाना किया था । दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर और हमीरपुर जिले में लगाए जा रहे हैं । 

इन दोनों पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 140-140 एलपीएम की होगी । एक ऑक्सीजन प्लांट 30 बेडों को एक साथ निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई देगा । 

इस प्रकार कुल 60 बेड़ों को इस से लाभ मिलेगा। इसके साथ - साथ कोविड राहत सामग्रियों में 8 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर,105 ऑक्सीजन सिलेंडर, 200 ऑक्सीजन रेगुलेटर, 400 ऑक्सीजन मास्क, 200 एनआरएम मास्क, 200 फेस शील्ड, 200 पल्स ऑक्सीमीटर, 50 थर्मल स्कैनर, 3500 पीपीई किट्स, 3000 N95 मास्क और 500 सैनिटाइजर शामिल हैं । 

ये सामग्रियां अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा हमीरपुर में उच्च चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रही सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की मेडिकल यूनिट्स द्वारा हिमाचल भेजी जा रही है। नड्डा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जिस लगन और मेहनत से हिमाचल प्रदेश में जनता की सेवा के लिए कोविड राहत अभियान चलाया है , वह उल्लेखनीय है ।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश भर में सेवा ही संगठन अभियान निरंतर चला रही है।

उनके नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने तय किया था कि कल 30 मई को देश के एक लाख गाँवों में पार्टी के कार्यकर्ता, सांसद , विधायक, मंत्री और पदाधिकारी जायेंगे और सेवा कार्य करेंगे । 

नड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के आते ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए कमर कसते हुए उद्यमियों औरवैज्ञानिकों को इसके लिए प्रेरित किया और प्रोत्साहित किया । 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से एक ही सप्ताह में ऑक्सीजन की किल्लत दूर हुई और तीन गुना से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन हुआ। प्रधानमंत्री ने जल, थल और नभ से देश में हर जगह ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की । 

पीएम केयर्स फंड की मदद से देश भर में 15 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। मैं हिमाचल सरकार से भी अनुरोध करना चाहता हूँ कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट्स जल्द से जल्द लग जाना चाहिए । उन्होंने मोदी सरकार ने ब्लैक फंगस को भी जड़ से खत्म करने की कमर कस ली है । 

वैक्सीनेशन की दृष्टि से भी जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल प्रदेश में अच्छा कार्य किया है । मुझे बताया गया है कि अब तक हिमाचल प्रदेश में 19 लाख फर्स्ट डोज और लगभग 4.5 लाख सेकंड डोज एडमिनिस्टर किये गए हैं । 

सेवा ही संगठन 2.0 अभियान पर विस्तृत चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि इस अभियान के तहत अब तक देश में लगभग 1,951 ब्लड डोनेशन कैंप्स लगाए गए हैं , जिला स्तर तक 4,000 से अधिक हेल्पलाइन सेंटर्स स्थापित किये गए हैं । 

इस अभियान के तहत देश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अब तक लगभग एक करोड़ फेस मास्क का वितरण किया है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगभग 29 लाख फूड पैकेट्स और लगभग 17 लाख राशन किट्स का वितरण किया । 

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भी इस अभियान में पीछे नहीं है । आज बिलासपुर में भी 574 लोगों ने ब्लड डोनेशन में अपनी भागीदारी दी है । हिमाचल प्रदेश में अब तक 5.07 लाख से अधिक फेस मास्क , 6,200 से अधिक फूड पैकेट्स और लगभग 5100 राशन किट्स वितरित किये गए हैं ।