सिरमौर में अंतिम चरण के वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

सिरमौर में अंतिम चरण के वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   31-05-2021

18 से 44 वर्ष कि आयु वर्ग लोगो के  लिए सिरमौर जिला में पांचवें चरण में बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया।  अंतिम चरण में वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर की भी संख्या बढ़ाई गई है।

पिछले चार चरणों में वैक्सीनेशन के लिए जिला में 17 केंद्र बनाए गए थे मगर आज वैक्सीनेशन केंद्र की संख्या बढ़ाकर 20 कर दी गई है ताकि अधिक से अधिक लोग अपना वैक्सीनेशन करवा सके। 

वैक्सीनेशन को लेकर खासकर युवाओं में उत्साह देखने को मिला युवाओं ने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है। 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैला रहे है जिससे लोगों को बच कर रहना चाहिए। गौर हो की सिरमौर जिला में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग  के लोगों के लिए पांच चरण निर्धारित किए गए थे जिसका आज अंतिम चरण था।