खनन माफिया की दहशत : अवैध खनन रोकने गए फॉरेस्ट गार्ड पर माफिया का हमला
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 19-05-2020
जिला सिरमौर में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि चंद सिक्कों के लालच में अवैध खनन करके पैसे कमाए जा रहे हैं।
वही पावटा साहिब में मंगलवार सुबह तकरीबन 7-30 बजे गश्त के दौरान भंगाणी रेंज की यमुना बीट के फॉरेस्ट गार्ड धनवीर सिंह, वनकर्मी किशन व अन्य वनकर्मियों ने यमुना नदी मे उत्तराखंड से अवैध खनन को आए ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर मे मौजूद लोगों ने वनरक्षक पर हमला कर दिया , जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
खनन माफिया ट्रैक्टर को उत्तराखंड की ओर भगा ले गये। झड़प के दौरान वनकर्मी को भी चोटें आई है ।
इस बारे में डीएफओ पांवटा वन मंडल कुणाल अग्रिश ने बताया कि हमला करने वाले खनन माफियाओं पर वन विभाग द्वारा सिंघपुरा चौकी के संज्ञान मे मामला लाया गया है जिस पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
डीएफओ ने बताया कि घायल फॉरेस्ट गार्ड का सिविल हस्पताल पांवटा मे उपचार करवाया जा रहा है। गार्ड की स्थिति फिलहाल ठीक है।