गिरीपार क्षेत्र विकास कार्यों से कोसों दूर, क्षेत्र वासियों ने सरकार के प्रति जताया रोष 

गिरीपार क्षेत्र विकास कार्यों से कोसों दूर, क्षेत्र वासियों ने सरकार के प्रति जताया रोष 

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब  21-04-2021

शुक्रवार को गिरी पार के लोगों द्वारा पावटा साहिब मे प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम बनोर के प्रवीण चौहान, ओर नाथूराम चौहान उपस्थित रहे। 

बता दें कि गिरिपार  क्षेत्र में सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय स्थिति में है। यही नहीं बल्कि आंज भोज मे एकमात्र सीएचसी अस्पताल राजपूर  केवल एक इमारत बन कर रह गया है। पिछले कई सालों से वहां पर चिकित्सक नहीं है। 

जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पावटा या विकासनगर के अस्पतालों में जाकर इलाज करवाना पड़ता है। इसी दौरान प्रवीण चौहान ने बताया कि गिरी पार क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं और विकास कार्यों से कोसों दूर है। 

कई बार धरना प्रदर्शन और रोष रैलियां निकालने के बावजूद भी प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। गत महीने सीएचसी राजपुर में दो डॉक्टरों की तैनाती की गई जिसमें से एक ने ज्वाइन किया और केवल 15 दिनों के भीतर उन्होंने अपना तबादला करवा लिया। 

उन्होंने बताया कि ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र  पिछड़ रहे हैं। नेता केवल वोट मांगने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं परंतु विकास कार्यों का कहीं नामोनिशान नहीं है।

प्रवीण चौहान ने बताया कि जब मुख्यमंत्री या कोई विधायक और कोई उच्च अधिकारी गिरी पार क्षेत्र में आता है तो तभी इन सड़कों का पैच वर्क कार्य शुरू हो जाता है।

केवल मुख्यमंत्री या उच्च अधिकारियों के लिए यह सड़क बनाई जाती है। या आम जनता का भी कोई योगदान है। इसके साथ ही  गिरी पार के एकमात्र  भरली कॉलेज पुलऔर कई मुद्दों को उठाया गया। 

उन्होंने बताया कि विधायक सुखराम चौधरी केवल तभी आते हैं जब किसी चीज का लोकार्पण करते हैं। अन्यथा वे ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा तक नहीं लेते। साफ तौर पर कहा कि इस वर्ष गिरिपार के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। 

लेकिन इस वर्ष वे अपने क्षेत्र से विधायक चुनकर लाएंगे। इसके साथ ही जो पैच वर्क सड़कों पर चला हुआ है। उसको रोक दिया जाएगा। क्योंकि वह टेंपरेरी काम चल रहा है जो कि वे नहीं होने देंगे।

प्रेस वार्ता में नाथूराम चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सरकारी केवल अपने निजी स्वार्थ के लिए ग्रामीण क्षेत्रों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इन कार्यों के लिए सरकार की तरफ से बजट आता है।

उन्होंने बताया कि पेचवर्क नहीं बल्कि अच्छी सड़कों की सुविधाएं उन्हें चाहिए और कल वे सरकार के प्रति राजपुर में रोष रैली निकालेंगे।