हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 18 सितंबर तक बढ़ाई बारहवीं कक्षा में दाखिलों की अंतिम तिथि 

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 18 सितंबर तक बढ़ाई बारहवीं कक्षा में दाखिलों की अंतिम तिथि 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-09-2021

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बारहवीं कक्षा में दाखिलों की अंतिम तारीख 18 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने मंगलवार को इस बाबत सभी जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर दिया है।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर ही स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा। सबसे पहले नवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों को स्कूलों में बुलाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बुधवार से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नीट और र्जेईईई की कोचिंग देना शुरू होगी। इसके तहत विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से लिखित सामग्री दी जाएगी। 

इस योजना के शुरू होने से विद्यार्थियों को कोचिंग लेने के लिए बाहरी क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। उधर, प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए 21 सितंबर तक स्कूल बंद रखने के मंगलवार को लिखित आदेश जारी हो गए हैं। 

राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने आवासीय स्कूलों को पूर्व की तरह ही खुले रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा सभी स्कूलों में शिक्षकों को रोजाना हाजिरी दर्ज करवानी होगी। स्कूल आकर ही शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे।