होटल मेें रुकने वाले देश के पहले प्रेजिडेंट होंगे रामनाथ कोविंद

होटल मेें रुकने वाले देश के पहले प्रेजिडेंट होंगे रामनाथ कोविंद

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-09-2021

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो शिमला दौरे के दौरान अपने निजी आवास की बजाय निजी होटल में एक रात के लिए रुकेंगे। इससे पहले जितने भी राष्ट्रपति शिमला प्रवास के दौरान आए, वह अपने निजी आवास रिट्रीट में ही रुके थे। 

ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो अपने आवास के बाहर रहेंगे। दरअसल राष्ट्रपति आवास रिट्रीट में कर्मचारियों के कोविड संक्रमित होने के कारण राष्ट्रपति के सिसिल होटल में रुकने का कार्यक्रम बनाया गया है। 

वहीं राष्ट्रपति का शिमला दौरा भी एक दिन कम कर दिया गया है। पहले जहां राष्ट्रपति शिमला में 16 से 20 सितंबर तक रुकने वाले थे, तो वहीं अब राष्टपति रामनाथ कोविंद 19 सितंबर को शिमला से वापस चले जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सिसिल होटल में रुकने के कारण शहर पुलिस के सिक्योरिटी प्लान बदल गया है। ऐसे में अब सिसिल होटल के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया है। बालूगंज से लेकर एजी चौक पर वाहनों के साथ-साथ लोगों की आवाजाही को भी बंद कर दिया गया है।

सिलिस होटल के आसपास के जगह के सील होने के कारण यहां के आसपास के शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया जा सकता है। इनमें कोटशेरा कालेज व आईटीआई चौड़ा मैदान शामिल हैं। 

हालांकि अभी तक इन संस्थानों को बंद करने के लिखित में पुलिस व जिला प्रशासन की ओर संस्थान प्रशासन को नहीं कहा गया हैं, लेकिन संभावना यही है कि यह संस्थान बंद हो जाएंगे। कोटशेरा कालेज में पुलिस कमियों के लिए राष्ट्रपति दौरे के दौर रिहायश उपलब्ध करवाई जा सकती है।

मशोबरा में स्थित राष्ट्रपति आवास रिट्रीट बिट्रिश राज के दौरान निर्मित की गई है। 1895 में यह भवन वायसराय ले लिया गया था। उसके बाद से इस भवन को दि रिट्रीट का नाम दिया गया। 

यहां साल में एक बार राष्ट्रपति ठहरने के लिए आते है। यह स्थल रिज मैदान से एक हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित होने के साथ प्राकृतिक सौंदर्य से लबालब है। यही कारण कि यह स्थल पर्यटक की के आकर्षण का केंद्र भी है।