90 हजार फ्रंटलाइनर को तीन दिन में ही लगा दिया जाएगा कोरोना का टीका
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-01-2021
हिमाचल में 90 हजार फ्रंटलाइनर को तीन दिन में ही कोरोना का टीका लगा दिया जाएगा। एक दिन में एक सेंटर पर 100 लोगों को टीके लगेंगे। पहले तीन दिन में कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइनर और 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अभी 300 सेंटर बनाने का फैसला लिया है। हर सेंटर में 4 लोगों की टीम होगी। स्वास्थ्य विभाग जिन्हें आईडी नंबर देगा, सेंटर में वही लोग आएंगे।
लोगों को यह टीका बाजू में लगेगा। इसको लेकर भी टीम को प्रशिक्षण दिया गया है। वैक्सीन के अलावा सिरिंज केंद्र सरकार ही उपलब्ध कराएगी।