न्यूरो सर्जन डॉ वरूण गर्ग की देख रेख में हो रहें ब्रेन सर्जरी, ब्रेन स्ट्रॉक व दिमागी चोट के सफल ऑपरेशन

न्यूरो सर्जन डॉ वरूण गर्ग की देख रेख में हो रहें ब्रेन सर्जरी, ब्रेन स्ट्रॉक व दिमागी चोट के सफल ऑपरेशन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  08-07-2020

जिला सिरमौर का एकमात्र मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में दिमागी रोगों का इलाज सफलता पूर्वक किया जा रहा है। श्री साई अस्पताल नाहन में दिमागी रोग विशेषज्ञ व न्यूरौ सर्जन डॉ वरूण गर्ग प्रत्येक दूसरे व चौथे शुक्रवार को दिमागी रोगों से पीडित रोगियों की जांच करते है। 

डॉ वरूण गर्ग की देख रेख दिमाग संबधि रोगियों का इलाज 24/7 किया जा  रहा है। जरूरत पडऩे पर आपातकालीन परिस्थिति में ब्रेन की सर्जरी भी संभव हो रही है। 

बता दे श्री साई अस्पताल में दिमाग संबधि रोगों का इलाज करने हेतु सभी प्रकार की एडवांस सुविधाएं उपलब्ध है। इतना ही नही रोगी को गंभीर अवस्था में इलाज देने के लिए एडवांस आईसीयू की सुविधा का लाभ भी रोगियों को प्राप्त हो रहा है। 

हाल ही में दुर्घटनावश बे्रन में चोट व खून का थक्का जमने के कारण आधा दर्जन रोगियों को गंभीर हालत में श्री साई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनका सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया । वर्तमान में ये रोगी अपनी नियमित जांच के लिए आ रहे है।

साई अस्पताल में दिमागी चोट व स्ट्रॉक जैसे गंभीर रोगों का इलाज सिरमौर वासियों को नाहन में ही मिल रहा है, जिससे लोगों को अब गंभीर परिस्थिति में बाहरी राज्यों में नही जाना पड़ रहा है। 

अस्पताल में न्यूरौ ओपीडी के साथ साथ दिमागी ऑपरेशन सफलता पूर्वक हो रहें है। अब तक अस्पताल में आधा दर्जन न्यूरों से संबधि ऑपरेशन किए जा चुके है। जोकि अस्पताल के लिए बड़ी उपलब्धी है। 

जानकारी देते हुए न्यूरौ सर्जन डॉ वरूण गर्ग ने बताया कि श्री साई अस्पताल में दिमाग से जुडे गंभीर ऑपरेशन करने के लिए एक पूरी टीम तैयार की गई है, जोकि हर प्रकार के दिमाग के ऑप्रेशन को करने में सक्षम है। यहां पर मोड्यलर आप्रेशन थियेटर के साथ साथ प्रशिक्षित स्टाफ कार्य कर रहा है। जोकि किसी भी गभीर परिस्थिति को हैडल करने में सक्षम है।

श्री साई अस्पताल नाहन के न्यूरो सर्जन वरूण गर्ग ने बताया कि अब श्री साई अस्पताल में 32 स्लाइस इमेजिंग सीटी स्कैन मशीन के कारण ब्रेन से जुडे रोगों का शुरूआती दौर पर ही पता लग सकेगा जिससे इलाज सही समय पर शुरू किया जा सकेगा। 

उन्होने बताया कि दिमाग से जुडे गंभीर समस्याएं रोगीे में ब्रेन स्ट्रॉक जैसी जानलेवा रोग उत्पन्न हो सकता है। बे्रन स्ट्राक के लक्षण सामने आते ही तुरंत सीटी करवाएं ताकि रोग का निदान समय पर किया जा सकें।

ब्रेन स्ट्राक से पहले शरीर हमें विभिन्न तरीको सें संकेत देता है। इसमें रोगी को बोलने समझने में दिक्कत पेश आती है साथ ही रोगी आवाज लडखडाती है, हाथो पैरो में तकलीफ की शिकायत रहना, आंखो की रोशनी का कम हो जाना, सर में दर्द व उल्टी की शिकायत रहती है। ऐसी अवस्था में तुरंत दिमागी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें। उन्होने बताया कि नाहन श्री साई अस्पताल में बे्रन से जुडे सभी आप्रेशन अब संभव हो रहें है।