अगर खांसी-जुकाम से पीड़ित हो तो लिए जाएंगे कोरोना के सैंपल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-04-2020
हिमाचल में लॉकडाउन में छूट देने की कसरत शुरू हो गई है। तब्लीगी जमात और उनके संपर्क में आए करीब सभी लोगों की के सैंपल की जांच पूरी हो गई है।
20 अप्रैल से पहले-पहले स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव में जाएंगी और ऐसे लोगों के सैंपल लेंगी, जहां ये लोग घूमे या किसी काम की तलाश में गए थे।
पॉजिटिव जमातियों से इस बारे में पूछा जाएगा। इसके अलावा अस्पतालों और गांवों में जिन लोगों को फ्लू (सर्दी, खांसी, बुखार) हुए दस और इससे अधिक दिन हो गए हैं, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। ऐसे डेढ़ हजार से ज्यादा लोग बताए जा रहे हैं।
यह इसलिए है, जिससे लॉकडाउन में छूट देने से पहले कोई भी कोरोना पॉजिटिव न हो। हॉटस्पॉट वाले इलाकों में छूट मिलने की कम संभावना है। लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते हिमाचल में जगह-जगह लोग फंसे हैं।
इन लोगों को 20 तारीख से पहले घर पहुंचाया जाना है। अभी तक 2600 लोगों को परिवहन निगम की बसों से उनके स्टेशन तक पहुंचाया गया है।
हिमाचल में तब्लीगी जमात के तकरीबन सभी लोगों की सैंपलिंग हो गई है। अब तक 33 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं। 20 तारीख से पहले पहले सैंपल प्रक्रिया पूरी करनी है।
अस्पताल और अन्य गांव में फ्लू रोगियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। - आरडी धीमान, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य