राष्ट्रिय शूटिंग प्रतियोगिता में निशाना साधेंगी पांवटा की आशना गुप्ता , भोपाल में हो रही स्पर्धा 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की निशानेबाज आशना गुप्ता राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसी वर्ष जनवरी में उत्तराखंड शूटिंग संघ में नेशनल क्वालीफाइंग स्पर्धा हुई थी। इसमें 518 अंक लेकर आशना गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का क्वालीफाई

राष्ट्रिय शूटिंग प्रतियोगिता में निशाना साधेंगी पांवटा की आशना गुप्ता , भोपाल में हो रही स्पर्धा 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   08-06-2023
 
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की निशानेबाज आशना गुप्ता राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इसी वर्ष जनवरी में उत्तराखंड शूटिंग संघ में नेशनल क्वालीफाइंग स्पर्धा हुई थी। इसमें 518 अंक लेकर आशना गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का क्वालीफाई किया। कोच शिवलाल डोगरा के साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलने मध्य प्रदेश के भोपाल रवाना हो गई हैं। 
 
 
पांवटा साहिब के व्यवसायी रजनीश गुप्ता और निधि गुप्ता की बेटी आशना गुप्ता उत्तराखंड के इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल देहरादून में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। परिजनों ने बताया कि बेटी की बचपन से निशानेबाजी में रुचि थी। कोच शिव लाल डोगरा से शूटिंग की बीरीकियां सीखने लगी। आशना ने स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। 
 
 
इस वर्ष जनवरी में उत्तराखंड राज्य शूटिंग एसोसिएशन की ओर से करवाई गई पिस्टल वर्ग की 10 मीटर प्रतियोगिता में 518 अंक हासिल कर शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। आशना गुप्ता ने कहा कि यह उनकी पहली निशानेबाजी प्रतियोगिता है। अपनी टीम और कोच के साथ भोपाल पहुंच गई हैं।