यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-06-2023
हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने अब तक 5 एफआईआर दर्ज की है। साथ ही 5 और पोस्ट कोड में एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है , लेकिन इसके अलावा 7 भार्तियों के मामले में जांच उलझ गई है।
इन पोस्ट कोड को लेकर फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि एफआईआर दर्ज होगी या नहीं? इनमें माइनिंग इंस्पेक्टर, भाषा अध्यापक, मत्स्य अधिकारी, फायरमैन, लैब असिस्टेंट, जेओए और लाइनमैन की भर्ती शामिल है।
इनके पोस्ट कोड 953, 919, 978, 916, 694, 932 और 971 हैं। विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य सरकार को दी अपनी रिपोर्ट में भी इन भर्तियों को लेकर फिलहाल इंतजार करने को कहा है।
जांच एजेंसी ने पेपर लीक मामले में 22 पोस्ट कोड की भर्तियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को दी है। जिन पांच भर्तियों में एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। उनमें पोस्ट कोड 970, 899, 903, 915 और 977 शामिल हैं।