नवादा स्कूल को 50 तो बेहड़ेवाला को 90 स्टील की थलिया की भेंट....

क्योंकि बच्चों को खाना खाने में परेशानी होती थी,रोटरी पांवटा सखी के द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय को बच्चों को ख़ाना खाने के लिए थाली की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी

नवादा स्कूल को 50 तो बेहड़ेवाला को 90 स्टील की थलिया की भेंट....

यंग वार्ता न्यूज..02/06/2023

समाज में अपने उत्कृष्ट सेवा के लिए जाने जाना वाले रोटरी परिवार ने इस बार भी मिसाल क़ायम की है और राजकीय उच्च विद्यालय नवादा स्कूल को 50 स्टील की थाली और राजकीय उच्च विद्यालय बेहड़ेवाला को 90 थलियां भेंट की।

क्योंकि बच्चों को खाना खाने में परेशानी होती थी,रोटरी पांवटा सखी के द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय को बच्चों को ख़ाना खाने के लिए थाली की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी और रोटरी सखी ने उनकी जरूरतों को पूरा किया है।

राजकीय उच्च विद्यालय के मुख्य अध्यापक ने रोटरी पांवटा सखी के संज्ञान में लाया तो रोटरी सखी की प्रधान सोनिया भाटिया और उनकी टीम ने अभिलंब स्कूल को थलिया उपलब्ध करवाई ।

 इसी दौरान रोटरी पांवटा सखी ने स्कूल के मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत भोजन ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को 140 थालियां भेंट की।

 रोटरी पांवटा सखी की प्रधान सोनिया भाटिया, सचिव मीनाक्षी रहल ,पास्ट प्रेसिडेंट डॉ नीना सबलोक ,अलका शर्मा और उनकी समस्त टीम का विद्यालय प्रबंधन समिति और समस्त विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया है।

इस अवसर पर सोनिया भाटिया, डा नीना सबलोक, मीनाक्षी रहल, अलका शर्मा, हिमांशु भाटिया आदि उपस्थित रहे।