नवरात्र में सुबह 6 से रात 10 बजे तक खुलेगा ज्वालामुखी मंदिर
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 07-10-2020
कोरोना काल में 17 से 25 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्र में इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं, इसको लेकर मंदिर न्यास द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम धनवीर ठाकुर ने की और विधायक रमेश धवाला विशेष रूप से उपस्तिथ रहे।
बैठक में निर्णय लिए गए कि भिक्षावृत्ति पर मंदिर मार्गों में पूर्णतया रोक रहेगी और बाहरी क्षेत्रों से मंदिर मार्ग पर दवाई जड़ी बूटी बेचने वालों को बैठने नहीं दिया जाएगा। नवरात्र में मंदिर खुलने का समय सुबह 6 से रात 10 बजे तक रहेगा। मंदिर 24 घंटे नहीं खुलेगा।
नवरात्र में मंदिर व शहर में बिजली पानी व सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मंदिर में नवरात्र के दौरान 20 अस्थायी कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। बैठक में एसडीएम धनवीर ठाकुर ने संबंधित विभागों को नवरात्र से पहले व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में नवरात्र के दौरान किए जाने वाले प्रबंधों की तैयारियों पर जोर देने के लिये निर्णय लिया गया।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नवरात्र के दौरान ढोल नगाड़ों, लाउडस्पीकर, नारियल, तेजधार हथियार व आग्नेय शस्त्रों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी द्वारा सभी जगह पर नज़र रखी जाएगी।
बड़े वाहन शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किए जाएंगे। इसके अलावा पार्किंग, पीने के पानी, सफ़ाई, बिजली लगाने बारे विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। एसडीएम ने बताया नवरात्र के दौरान ज्वालमुखी क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।
सुरक्षा की दृष्टि से शहर को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, श्रद्धालु ज्यादा बढ़ने पर यात्रियों को पुलिस सुविधानुसार रोकेगी और शहर से बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्क होंगे। नारियल पहले की तरह माता के चरणों के पास बाहर ही रखे जाएंगे और चुनरी प्रसाद के लिए मुख्य मंदिर में ड्रम लगाकर व्यवस्था बनाई जाएगी। लंगर फिलहाल बंद रहेंगे। 15 अक्टूबर को आने वाली एसओपी के हिसाब से अन्य छूट दी जाएगी।
इस अवसर पर डीएसपी तिलकराज शांडिल, मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा, मंदिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, प्रशांत शर्मा, सौरभ शर्मा, जेपी दत्ता, कृष्ण स्वरूप, शशि चौधरी, देशराज भारती, नप अध्यक्ष भावना सूद, खंड चिकित्सा अधिकारी, नप कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला, आइपीएच सहायक अभियंता प्यारे लाल, विद्युत विभाग सहायक अभियंता कर्ण गुलेरिया, थाना प्रभारी मनोहर चौधरी, कमल ठाकुर, मनोहर, बलदेव के साथ सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।