नाहन ने पांवटा को हराकर किया दशमेश कबड्डी कप प्रतियोगिता पर कब्जा

श्री गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित दशमेश कबड्डी कप का समापन

नाहन ने पांवटा को हराकर किया दशमेश कबड्डी कप प्रतियोगिता पर कब्जा
विजेताओं को दशमेश सेवा सोसायटी ने नगद पुरस्कार से नवाजा

श्री गुरु नानक देव महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित दशमेश कबड्डी कप का समापन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  19-11-2021
 
श्री गुरु नानक देव महाराज जी के पावन प्रकाश उत्सव को समर्पित आयोजित हुई दशमेश कब्बडी कप प्रतियोगिता का देर रात समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एबीसीडी इंडिया के फाउंडर  इ. हरप्रीत सिंह व एक्सईएन लोक निर्माण विभाग वीके अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
 
इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के लड़कों के वर्ग में फाइनल मुकाबले में नाहन कबड्डी अकादमी ने पांवटा को हराकर एवं प्रतियोगिता के लड़कियों के वर्ग में हिमाचल ने हरियाणा को मात देते हुए दशमेश कप अपने नाम किया।
 
दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दशमेश सेवा सोसायटी का प्रयास है कि युवाओं को नशे से दुर रखने और खेलों से जोड़ने के लिए प्रेरित करना है। ताकि युवा नशे से दूर रहकर खेलों के प्रति अपना रूझान बढ़ाए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष दशमेश सेवा सोसायटी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाती है।
 
उन्होंने कहा कि आज विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार व ट्रॉफी से नवाजा गया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में पांवटा ने धारटिधार को व नाहन ने हरिद्वार की टीम को हराकर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।
 
फाईनल मुकाबले देर रात लाईटों की रोशन में खेला गया। जिसमें कड़ा मुकाबला देते हुए नाहन अकादमी की टीम ने एक शानदार जीत दर्ज की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह व सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने विजेताओं विजेताओं को पुरस्कार देकर नवाजा।
 
समापन अवसर पर  दशमेश सेवा सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, रणधीर सिंह, अरविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, दलीप सिंह, गुरजीत सिंह, सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, हरप्रीत कौर, अतुल, अमनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।