नाहन चौगान के समीप महक रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाह 

प्रदेश में आये दिन आगजनी की घटनाये सामने आ रही है। वहीं ताजे समाचार मुताबिक सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान व शहर के सेंटर में स्थित महक रेस्टोरेंट आग की भेंट चढ़

नाहन चौगान के समीप महक रेस्टोरेंट में लगी आग, लाखों का सामान जलकर स्वाह 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      05-02-2023

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान के समीप एक रेस्टोरेंट में आज तड़के भीषण आग लग गई। इस आगजनी में लाखों की सम्पति आग की भेट चढ़ गई। 

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह ही कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट्स से धुआं निकलने हुए देखा तो इसकी सूचना रेस्टोरेंट के मालिक कुणाल सचदेवा को दी। कुनाल ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी तथा स्वयं भी मौके पर पहुंचे। जैसे ही रेस्टोरेंट का शटर खोला तो आग की लपटें रेस्टोरेंट के भीतर से उठ रही थीं। 

गनीमत यह रही कि आग रेस्टोरेंट की रसोई तक नहीं पहुंची जहां पर सिलेंडर रखे गए थे। रसोई में सिलेंडर की संख्या 4 से 5 बताई जा रही है लेकिन आग को तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काबू कर लिया। 

जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि आग रसोई तक पहुंच गई होती तो वह रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो सकता था , जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।  

आपको बता दें की इसी भवन की पहली मंजिल में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मुख्य शाखा भी है। जिसमें ना केवल करोड़ों रुपयों की नकदी होती है बल्कि उपभोक्ताओं के लॉकर्स भी है। जिसमे सोने चांदी के अलावा लोगों की सम्पति के कागजात भी रहते है।