नाहन मे धरने पर बैठी गुज्जर समुदाय की महिलाएं, 7.5 प्रतिशत आरक्षण कोटे को रखा जाए सुरक्षित
गुज्जर समुदाय के आरक्षण कोटे को सुरक्षित रखने की मांग को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित गुर्जर समुदाय की महिलाएं धरने पर बैठी
माँग पूरी न होने तक जारी रहेगा विरोध, अब शिमला और दिल्ली का रुख करने की तैयारी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-09-2022
गुज्जर समुदाय के आरक्षण कोटे को सुरक्षित रखने की मांग को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित गुर्जर समुदाय की महिलाएं धरने पर बैठी।
डीसी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि गिरिपार जनजातीय क्षेत्र घोषित किया जा रहा है और इससे सिरमौर जिला में रह रहे गुर्जर समुदाय के कोटे पर सीधा असर पड़ेगा।
गुज्जर कल्याण परिषद महिला विंग की जिला अध्यक्ष रितु ने बताया कि गुज्जर समाज से जुड़े लोग कम शिक्षित है ऐसे में यदि गिरिपार को ST में शामिल किया जाता है तो इससे गुर्जर समुदाय के लोगों को सीधा नुकसान पहुंचेगा। इनका यह भी तर्क है कि गिरीपार का जो क्षेत्र जनजातीय में शामिल किया जा रहा है वहां के लोग काफी शिक्षित है।
जबकि गुर्जर समुदाय के लोगों की साक्षरता दर बहुत कम है। ऐसे में सरकार से मांग की जा रही है कि हाटी समुदाय के लिए सरकार अलग से कोटे का प्रावधान करें और गुज्जर समुदाय के 7.5 प्रतिशत कोटे को सुरक्षित रखा जाए।
गुज्जर समुदाय की महिलाओं ने बताया कि मांग पूरी न होने तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर पर इस आवाज को उठाया जाएगा और उसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें देश की राजधानी दिल्ली का विरोध करना पड़ सकता है।