नाहन में महिला का बेटा भी कोरोना पोसिटिव, आज प्रदेश में आये पांच मामले

नाहन में महिला का बेटा भी कोरोना पोसिटिव, आज प्रदेश में आये पांच मामले

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-06-2020

हिमाचल में गुरुवार को कोरोना के पांच नए मामले आए हैं। इनमें सोलन जिले के बीबीएन में दो, चंबा जिले में दो और सिरमौर में एक युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।इसके अलावा हमीरपुर जिले में 8 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोलन जिले में बद्दी के समीप गुल्लरवाला पंचायत का पूर्व प्रधान कोरोना पॉजिटिव आया है, जबकि दूसरा नालागढ़ के मंझौली पंचायत के सैणीमाजरा के ट्रक चालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

ट्रक चालक का रैंडम सैंपल लिया गया था। दोनों को काठा अस्पताल भेजा जाएगा। उधर चंबा जिले में सलूणी की दिल्ली से लौटी संस्थागत की गई महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

इसके अलावा मोरनू गांव का गुरुग्राम से लौटा होम क्वारंटीन युवक भी संक्रमित निकला है। सिरमौर जिले में नाहन का 17 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। युवक की मां बीते दिन बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आई थी।

परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। युवक को त्रिलोकपुर के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। दूसरी ओर हमीरपुर जिले में वीरवार को 8 कोरोना मरीज कोरोना मुक्त हो गए हैं।