पंचतत्व म़ें विलीन हुए शौर्यचक्र विजेता नायब सूबेदार जगतराम
जिला सोलन की नालागढ़ तहसील की बदोखर पंचायत के रुगी गांव के शौर्यचक्र विजेता नायब सुबेदार जगतराम ने कल 02 अक्तूबर, 2021 को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गाँव रुगी
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 03-10-2021
जिला सोलन की नालागढ़ तहसील की बदोखर पंचायत के रुगी गांव के शौर्यचक्र विजेता नायब सुबेदार जगतराम ने कल 02 अक्तूबर, 2021 को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गाँव रुगी में सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
इस अवसर पर सुबाथू सेना छावनी के जवानों ने उन्हें अंतिम सैल्यूट किया तत्पश्चात उनके बेटों ने उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। नायब सूबेदार जगत राम 05 जनवरी 1985 को सेना में भर्ती हुए थे तथा 01 फरवरी 2011 को सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।
अपने सेवाकाल के दौरान शत्रुओं को धूल चटाते हुए उन्हें शांतिकाल के सर्वोच्च सम्मान शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उल्लेखनीय है कि उनका एक बेटा भी भारतीय सेना में सेवाएं प्रदान कर रहा है।
रुगी गाँव के आस-पास के क्षेत्र के लोगों ने वीर सैनिक की शहादत के चर्चे करते हुए नम आंखों से जांबाज सैनिक को अंतिम विदाई दी।
इस अवसर पर जिला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों से पूर्व सैनिकों ने शौर्य चक्र विजेता नायब सूबेदार जगत राम की अंत्येष्टि में भाग लिया। यह जानकारी सुबेदार मेजर रतिराम पंवर, हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस मैन लीग ने दी।