नाहन विस क्षेत्र की 24 पंचायतों के 33385 लोगों ने सरकारी योजनाओं का उठाया लाभ : डॉ बिन्दल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-08-2020
विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की 24 पंचायतों के 33,385 लोगों ने वर्तमान जयराम ठाकुर सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है।
डा. बिन्दल ने इन पंचायतों के लाभार्थियों से वर्चअुल रैली के माध्यम से संवाद स्थापित किया और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों का आभार जताया।
प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार शानदार रूप से कार्य कर रही है जिससे आम जन का सामाजिक-आर्थिक विकास हुआ है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की 24 पंचायतों में 4640 जनधन खाते, कृषि के तहत 2684, जल जीवन मिशनन के तहत 1875, गृहणि सुविधा के तहत 5334, उज्जवा योजना के अन्तर्गत 2171, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 7723, पैंशन योजना के तहत 7762, आवास योजना के तहत 114, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 246, के अलावा हिम केयर, आयुषमान आदि के क्षेत्र में कुल 33385 लाभर्थियों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्चुअल लाभार्थी रैली में विभिन्न पंचायत घरों में लाभार्थी भाग लेने पहुंचे और डा. बिन्दल ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर रैली की अध्यक्षता की।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला परिषद सदस्य मनीष चैहान, खंड विकास समिति की अध्यक्ष कविता चैहान, एसडीएम विवेक शर्मा, खंड विकास अधिकारी अनूप शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।