यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-10-2022
सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन में संयुक्त रूप से करीब 32.91 करोड़ के शिलान्यास और 9.67 करोड़ के उदघाटन किए। इन योजनाओं में तहसील भवन, सड़क, पेयजल, बिजली, सामुदायिक भवन, पार्क और शूटिंग रेंज आदि कार्य शामिल हैं। नाहन शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार बहुत ही शानदार ढंग से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विकास की नई इबारत वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लिखी गई है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य संपन्न हुए हैं। जो कार्य कांग्रेस 60-70 सालों में नहीं कर पाई वह कार्य जयराम ठाकुर सरकार ने पांच साल में ही कर दिए हैं। डा. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सरकार से हमने जो मांगा उन्होंने हमें सब कुछ दिया। उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र में लगातार विकास और जनसेवा के कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। हमारा नाहन क्षेत्र आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की ओर अग्रसर है।
सेना क्षेत्र से गुजरने वाली बनोग-धारक्यारी-कांशीवाला सड़क का जिक्र करते हुए डा. बिन्दल ने कहा कि इस सड़क के लिए जहां लोगों को दशकों तक इंतजार करना पड़ा वहीं हमने इसके लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि नाहन पंचायत क्षेत्र और कैंट एरिया के लोगों की यह सड़क लाईफ लाईन की तरह है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए नाहन से लेकर शिमला और शिमला से लेकर दिल्ली तक लंबी लड़ाई लडी है। उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार का भारत के राष्ट्रपति से इस सड़क की स्वीकृति दिलवाने के लिए आभार जताया। डा. बिन्दल ने कहा कि नाहन में तहसील का भवन काफी पुराना हो गया था जिसका आज हमने 2.49 करोड़ ़ रुपये की लागत से शिलान्यास किया।
इस भवन के बनने से जहां यहां कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ मिलेगा वहीं क्षेत्र की जनता को भी बहुत लाभ होगा। डा. बिन्दल ने कहा कि 29.55 करोड़ रुपये की बिजली परियोजना से नाहन क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में बहुत बड़ा सुधार होगा जिसका आज शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना से क्षेत्र में 16 केवीए, 25 केवी के 240 नये टांसफारमर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही 15 किलोमीटर के लगभग पुरानी एलटी लाइनें बदल कर एयर बंच केबल डाली जाएगी। लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए एलटी लाइन को एचटी लाइन में बदला जाएगा तथा घरों के समूहों के लिए अलग-अलग टांसफारमर लगाए जाएंगे।
डा. बिन्दल ने कहा कि 5.50 करोड़ रुपये की लागत से कांशीवाला दो-सड़का से पहला फीडर बिक्रमबाग दूसरा जाबल का बाग सुरला तथा तीसरा फीडर रामाधौण के लिए निकाला गया है, जिस कार्य का आज उदघाटन किया गया है। डा. बिंदल ने नाहन शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए नाहन और क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षगण, आर.आर शर्मा, मंडल महामंत्री मनीष चौहान, जिला परिषद सदस्य, बीडीसी सदस्य, विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।