स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सात सितंबर से शुरू करेगा डीईएलईडी की कांउसिलिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 01-09-2020
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सात सितंबर से डीईएलईडी की कांउसिलिंग शुरू करेगा। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड द्वारा सत्र 2020-22 डिप्लोमा-इन-एलिमेंटरी एजुकेशन सीईटी की जनरल स्पोर्ट्स, एससी स्पोर्ट्स, एसटी स्पोर्ट्स, ओबीसी स्पोर्ट्स कैटेगरी की काउंसिलिंग सात, आठ व नौ सितंबर को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में प्रातः 10 से शाम पांच बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित की जाएगी।
कुल 162 अभ्यार्थी पात्र पाए गए हैं। परीक्षार्थियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बायोडाटा फार्म भर कर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगरी, उप-कैटेगरी प्रमाणपत्र तथा स्पोर्ट्स एंड नेशनल से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उक्त की सत्यापित छाया प्रतियां भी साथ लगाएं।
डीएलएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2020 के परीक्षा के परिणाम से संबंधित जानकारी बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध है। डीएलएड सीईटी-2020 सत्र 2020-2022 में सीटों के आबंटन से संबंधित प्रक्रिया काउंसिलिंग की तिथियां स्पोर्ट्स काउंसिलिंग के उपरांत अलग से बोर्ड कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी।