प्रदेश के आठ जिलों में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों में होगी जेईईई मेन की परीक्षा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-09-2020
हिमाचल के आठ जिलों में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्रों में मंगलवार से जेईईई मेन परीक्षा ली जाएगी। 8397 परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ऑड और ईवन रोलनंबर के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।
छह सितंबर तक यह परीक्षा होगी। बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, मंडी, ऊना और कुल्लू में परीक्षा लेने के लिए केंद्र बनाए गए हैं। जेईईई मेन की परीक्षा ऑनलाइन होगी। एक से छह सितंबर तक सुबह और शाम के सत्र में परीक्षा होगी।
जेईई परीक्षा में कम्प्यूटरों के लिहाज से ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू रहेगी। परीक्षार्थी एक सीट छोड़कर बैठेंगे। जेईई की परीक्षा कंप्यूटर पर होती है और दो कंप्यूटर के बीच की दूरी एक मीटर रहती है।
इसके बावजूद ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू रहेगी। दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा ऑड और शाम के सत्र में ईवन नंबर वाले कंप्यूटर पर बैठ कर परीक्षा दी जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले प्रत्येक परीक्षार्थी को केंद्र पर कोविड-19 से संबंधित स्वघोषणा पत्र देना होगा। परीक्षार्थी के तापमान की जांच के बाद उसे तीन लेयर वाला मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा, परीक्षा के दौरान इसी मास्क का प्रयोग करना होगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उन निजी इंजीनियरिंग, प्रबंधन एवं डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है, जहां बड़ी कंप्यूटर लैब है। निर्देश हैं कि परीक्षार्थी मोटे सोल वाले जूते, चप्पल और बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर न आएं।
एनटीए की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि परीक्षार्थी नियत समय से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। परीक्षा दो सत्रों नौ से 12 बजे और शाम तीन से छह बजे के बीच होगी।
पहले सत्र की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को आठ बजे और दूसरे सत्र में दो बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी होगी।