पंगवाल स्नो फेस्टिवल के तीसरे दिन किलाड़ के राम लीला मैदान में कार्यक्रम आयोजित
चलो चंबा अभियान के तहत पंगवाल स्नो फेस्टिवल के तीसरे दिन पांगी मुख्यालय किलाड़ के राम लीला मैदान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 20-03-2022
चलो चंबा अभियान के तहत पंगवाल स्नो फेस्टिवल के तीसरे दिन पांगी मुख्यालय किलाड़ के राम लीला मैदान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। आवासीय आयुक्त बलवान चंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष हाकम राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर हाकम राणा ने प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इस फेस्टिवल को हर साल मनाया जाए ताकि स्थानीय संस्कृति को उजागर किया जा सके और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे। उन्होने फेस्टिवल के आयोजन में सहयोग दे रही सिक्योर हिमालय और नॉट ओन मैप संस्था का भी धन्यवाद किया।
इस दौरान मिस्टर और मिस स्नो फेस्ट का भी आयोजन किया गया । जिसमें घाटी के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर इवेंट भी आयोजित करवाई गई।
हिमीरा फेस्ट के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी विकासात्मक योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उपमंडला अधिकारी रजनीश शर्मा , पीएसी सदस्य राजकुमार, प्रधान केदार नाथ व अन्य अधिकारी तथा युवक व महिला मंडलों के सदस्य तथा स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।