पांच किलोग्राम चरस के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार , जाँच में जुटी पुलिस 

जिला के पुलिस थाना धर्मशाला के तहत एक कार से चरस की बड़ी खेप बरामद करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला की टीम एसएचओ सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में गश्त कर रही थी तथा यातायात निरीक्षण के लिए पावर हाउस के पास इकु मोड़ पर तैनात

पांच किलोग्राम चरस के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार , जाँच में जुटी पुलिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  07-06-2023
 
जिला के पुलिस थाना धर्मशाला के तहत एक कार से चरस की बड़ी खेप बरामद करने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मशाला की टीम एसएचओ सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में गश्त कर रही थी तथा यातायात निरीक्षण के लिए पावर हाउस के पास इकु मोड़ पर तैनात थी इसी दौरान चामुंडा की तरफ से एक आई 20 हुंडई कार नंबर एचपी 82-5005 आई जब पुलिस ने उस कार की तलाशी ली तो इसमें से 5 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की गई। 
 
 
पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर कार चालक, मंडी जिला के धर्मेड़ निवासी 40 वर्षीय सोहन सिंह पुत्र हल्कू राम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वही पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी और आरोपी इस खेप को कहाँ लेकर जा रहा था इस बात की जानकारी भी लेगी। 
 
 
वही जिला कांगड़ा की पुलिस प्रमुख शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सदर थाना धर्मशाला के एसएचओ की टीम पट्रोलिंग पर थी इस दौरान इन्होंने इकू मोड़ पर गाड़ी को रोका और चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से चरस बरामद की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा 5 किलो 40 ग्राम चरस को जब्त कर लिया गया है। 
 
 
उन्होंने बताया कि पुलिस थाना धर्मशाला में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 61/85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर अगली कार्रवाई को अमलीजामा दिया जाएगा।