पच्छाद के क्वागधार में 44.60 लाख रुपये से बन रहा हेलीपैड , शुरू हुआ निर्माण कार्य

हिमाचल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले हेलीपोर्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के क्वागधार और काँगड़ा जिला के पालमपुर में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो

पच्छाद के क्वागधार में 44.60 लाख रुपये से बन रहा हेलीपैड , शुरू हुआ निर्माण कार्य

 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  02-05-2023
 
हिमाचल सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले हेलीपोर्ट बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के क्वागधार और काँगड़ा जिला के पालमपुर में हेलीपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 
 
 
इसके निर्माण पर 44.60 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। गौर हो कि इस हेलीपैड का शिलान्यास एक दशक पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था। 
 
 
लोक निर्माण विभाग इस हेलीपैड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास करेगा ताकि सितंबर माह में होने वाले राज्य स्तरीय श्री वामन द्वादशी मेले के दौरान इसका उपयोग हो सके। 
 
 
लोक निर्माण विभाग सराहां के सहायक अभियंता अभय चौहान ने बताया कि 44.60 लाख रुपये का टेंडर लगाकर क्वागधार में हेलीपैड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।