पच्छाद को बनाएंगे मॉडल विधानसभा , विकास के मामले में पहले स्थान पर पहुंचा है क्षेत्र : रीना कश्यप

मेरी पहली प्राथमिकता पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पहले स्थान पर पहुंचाना है जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रही है और इस समय पच्छाद विधानसभा में अलग अलग स्थानों पर करोडो रुपये की विकास योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।

पच्छाद को बनाएंगे मॉडल विधानसभा , विकास के मामले में पहले स्थान पर पहुंचा है क्षेत्र : रीना कश्यप
विधायक रीना कश्यप ने किया ग्राम पंचायत घनच मानवा का दौरा 

विभिन्न विकास कार्य के लिए की 25 लाख रुपये देने की घोषणा 

गोपाल शर्मा - राजगढ़  26-11-2021

मेरी पहली प्राथमिकता पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को विकास के मामले में पहले स्थान पर पहुंचाना है जिसके लिए वे लगातार प्रयास कर रही है और इस समय पच्छाद विधानसभा में अलग अलग स्थानों पर करोडो रुपये की विकास योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है।
 
यह बात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने धनच मानवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का सर्वांगीण एवं समग्र विकास हो रहा है और समाज के हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
 
इनमे जिस तरह सहारा योजना बीमार लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है , उसी प्रकार ग्रहणी योजना से माताओ व बहनों को धूएं से राहत मिल रही है। किसानों को भी मोदी  की केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष 6 हजार किसान सम्मान निधि के तहत प्रदान किये जा रहे है और समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है
 
पच्छाद में आज सड़को की दशा में तेज गति से सुधार हो रहा है। रीना कश्यप ने लोगो को सरकार की अन्य योजनाओं से भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि वह कभी भी महसूस नहीं करती कि वह एक  विधायक हैं बल्कि वह तो बस लोगों के बीच बेटी और बहू बन कर क्षेत्र की सेवा करना चाहती हैं ।
 
उन्होंने कहा कि धनच मानवा नई पंचायत बनी है और यहाँ का  विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी। विधायक ने लोगों की मांग पर पंचायत के विकास के लिए लगभग 25 लाख की घोषणाएं की ।
 
उन्होंने मानवा शिरगुल मंदिर के चबूतरे के लिए 2 लाख, एंबुलेंस रोड डोबका से धारट के लिए ढाई लाख, एंबुलेंस रोड केरटू से हच्चड के लिए 2 लाख, चला से चबाशटू के लिए एक लाख, एंबुलेंस रोड़ मानवा से शडाेग के लिए 2 लाख, धनच से मछोली के लिए 50 हजार, शकेन से मेला के लिए 2 लाख, पडिया से करमोटी सड़क के लिए एक लाख , मानवा बस स्टैंड से गांव तक एक लाख, निचला मानवा  से उपला मानवा तक 2 लाख, चबूतरा करमोटी के लिए 1 लाख , चबूतरा खनीवड , चला , कलोहा , शकेन, धनच, कोटली व नाड के लिए  50-50 हजार रुपये , महिला मंडल धनच के भवन के लिए 3 लाख , शकेन स्कूल की छत के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही पंचायत के सभी महिला मंडल व स्वयं सहायता समूहों को 10- 10  हजार देने की घोषणा की ।
 
उन्होंने नौहरी से धनेश्वर वाया शिमलिया सड़क और धामला से मानवा सड़क को पक्का करने तथा पडिया उठाऊ पेयजल योजना व पडिया-हच्चड-नाड सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालने का आश्वासन दिया।
 
विधायक ने पंचायत के सभी लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष सरोज शर्मा , ओबीसी अध्यक्ष अमित शर्मा स्थानीय पंचायत प्रधान रीना ठाकुर आदि मौजूद रहे।