पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जयराम सरकार के बजट को सराहा बोले ,  पशुपालकों को मिलेगी सुविधा  

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जयराम सरकार के बजट को सराहा बोले ,   पशुपालकों को मिलेगी सुविधा  

यंगवार्ता न्यूज़  - ऊना 07-03-2021


ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने वर्ष 2021-22 के बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इसमें गांव व किसान का विशेष ध्यान रखा है। वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती से 50 हजार नए किसानों को जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है।

प्राकृतिक खेती किसानों को खुशहाली की ओर ले जाने का सकारात्मक कदम है, जिसमें सभी किसानों को आगे बढ़कर लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 1055 करोड़ रुपए से शुरू होने जा रही जायका-2 परियोजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कृषि तथा बागवानी में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों विश्वविद्यालयों को पांच करोड़ रुपए देने पर भी बधाई दी।

 कंवर ने कहा कि बजट में मंडियों के विस्तारीकरण के लिए 200 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बजट में प्रदेश के पशु पालकों की सुविधा के लिए तीन जोनल अस्पतालों तथा दस वैटरिनरी पोली क्लीनिकों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई है, जिसमें से एक जोनल अस्पताल कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के बरनोह में खुल रहा है।

उन्होंने दूध की खरीद का मूल्य दो रुपए बढ़ाने का भी स्वागत किया। साथ ही कहा कि कांगड़ा में बायोफ्लॉक्स यूनिट के साथ-साथ 100 नई ट्राउट इकाइयों के निर्माण का प्रस्ताव किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में निर्विरोध चुनी गई 102 ग्राम पंचायतों को 10-10 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री ने सभी नवगठित पंचायतों में पंचायत घर बनाने का ऐलान किया है। यह चरणबद्ध तरीके से बनाए जाएंगे। पंचायतों में 2982 कॉमन सर्विस सेंटर बनेंगे। वीरेंद्र कंवर ने पंचायत चौकीदारों व सिलाई अध्यापिकाओं का मानदेय 300 रुपये बढ़ाने की घोषणाा का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है।