पंचायती राज मंत्री विरेन्द्र कंवर ने चौगान मैदान में ध्वजा रोहण कर भव्य परेड़ की ली सलामी
चौगान में दो दिवसीय कल आज और कल थीम पर आधारित प्रर्दशनियों का किया अवलोकन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 26-01-2021
72वें गणतन्त्र दिवस पर नाहन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशु पालन व मत्स्य मंत्री विरेन्द्र कंवर ने ऐतिहासिक चौगान मैदान में ध्वजा रोहण कर परेड़ की सलामी ली।
इस परेड का नेतृत्व पुलिस उप निरीक्षक आशीष कौशल ने किया। परेड़ में एसआई यादेश की अगुवाई में जिला पुलिस की टुकड़ी, हैड कांन्स्टेबल बबीता के नेतृत्व में महिला पुलिस की टुकड़ी, एएसआई जशवन्त सिंह के नेतृत्व में 6वीं बटालियन की टुकड़ी, हैड कांन्स्टेबल राजदेवी के नेतृत्व में महिला 6वीं बटालियन की टुकड़ी, प्लाटून कमाण्डर संजीव कुमार के नेतृत्व में होम गार्ड की टुकड़ी, प्लाटून कमाण्डर सुनीता देवी के नेतृत्व में होम गार्ड महिला की टुकड़ी, एनसीसी कैडेट मोहित व रूचिका के नेतृत्व में एनसीसी की टुकड़ी तथा सेक्शन लीडर दीप चंद के नेतृत्व में होम गार्ड बैंड नाहन की टुकड़ी ने परेड़ में भाग लिया। इससे पूर्व मुख्यातिथि ने नाहन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
पंचायती राज मंत्री ने 72वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर लोगों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि 26 जनवरी, 1950 को स्वतंत्र भारत देश ने अपने संविधान को अपनाया था, जिसके साथ भारत सही अर्थो में गणतंत्र बना।
भारत का संविधान हमारे देश को एक प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पथ निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणतंत्र घोषित करता है तथा सभी देश वासियों को बिना भेदभाव के विकास एवं उत्थान के समान अवसर प्रदान करता है।
प्रदेश सरकार द्वारा सिरमौर में डा. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के नए भवन के निर्माण पर 261 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा इस भवन के पूर्ण होने पर यहां अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएगी।
सम्बोधन के उपरान्त पंचायती राज मंत्री ने चौगान मैदान में जिला में कार्यरत सभी विभागों द्वारा कल आज व कल थीम पर आधारित प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। जिसमें विभागों द्वारा सिरमौर पूर्व में आज व कल कैसा होगा इसकी झलकियों को प्रदर्शनियों के माध्मय से दिखाया।
विभागों के इस तरह के सफल मॉडल से प्रेरित होकर हम आर्दश ग्राम बनाने में सफल हो सकेगे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी के प्रत्येक स्टॉल पर लोगो के सुझाव भी लिए जा रहे है ताकि आने वाले समय में लोगों के सुझाव सिरमौर के विकास में सहायक सिद्व हो सके।
इस अवसर पर उन्होंने विभागों को सफल प्रदर्शनी लगाने के लिए शुभकामनाए दी और प्रशासन के इस प्रयास की सरहान भी की।
इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाहन डॉ0 राजीव बिंदल, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. परूथी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबिता राणा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, नगर परिषद नाहन की अध्यक्षा श्यामा पुण्डीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।