पांचवे दिन इच्छाड़ी डैम में मिला भाजपा नेता महेंद्र नेगी का शव

पांचवे दिन इच्छाड़ी डैम में मिला भाजपा नेता महेंद्र नेगी का शव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 16-07-2020

ज़िला सिरमौर के शिलाई में टोंस नदी में डूबे भाजपा नेता का शव कोटी इच्छाड़ी डैम से बरामद हो गया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह डैम कर्मियों को पानी मेंं एक लाश तैरती हुई दिखी , जिसके चलते कर्मचारियों ने शिलाई पुलिस को सूचना दी ।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर बाद करीब 4 बजे शिलाई के व्यापारी एवं भाजपा नेता महेंद्र सिंह नेगी उर्फ़ ( बाजा ) दोस्तों के साथ टोंस नदी में नहाने उतरे थे। इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए।

गत पांच दिनों तक टोंस नदी के दोनों छोर में लापता की तलाश की गई, मगर कोई सुराग नहीं मिल पाया। महेंद्र सिंह नेगी शिलाई के कारोबारी होने के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय थे।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के कोटी इच्छाड़ी डैम में आज सुबह पांच दिनों से लापता शिलाई के महेंद्र नेगी का शव मिला है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप देंगे।