पीजीआई में कोरोना से जंग हार गई 6 माह की बच्ची, पंजाब में कोरोना से 17वीं मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - चंडीगढ़ 23 April 2020
पंजाब में कर्फ्यू से कुछ व्यवसायों को छूट देने की तैयारी के बीच कोरोना वायरस कोविड - 19 का हमला तेज हो गया है। राज्य में काेरोना से एक और मरीज की जान चली गई है।
चंडीगढ़ पीजीआइ में कोरोना की चपेट में आई छह माह की बच्ची ने वीरवार काे दमतोड़ दिया। कपूरथला जिले के फगवाड़ा की इस बच्ची को दिल में छेद के इलाज के लिए पीजीआइ में भर्ती कराया गया था।
इसके साथी पंजाब में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 17 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 277 हो गई है। यह बच्ची चंडीगढ़ पीजीआइ के एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर में 9 अप्रैल से भर्ती थी।
उसकी तबीयत बिगड़ने और इंफेक्शन होने पर सैंपल लेकर कोराना की जांच कराई गई थी। बुधवार को आई रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाई गई।
बच्ची के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पीडियाट्रिक सेंटर के कुल 18 डॉक्टर, 15 नर्सिंग ऑफिसर, 13 स्टाफ अटेंडेंट, दो फीजियोथेरेपिस्ट, छह एक्सरे टेक्निशियन समेत 54 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
इससे पहले राज्य में बुधवार को एक साथ 21 केस पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुुई थी और उनमें यह बच्ची भी शामिल थी। अभी तक एक दिन में सर्वाधिक संख्या है।
18 मामले एक साथ पटियाला के राजपुरा में सामने आए थे। ये लाेग एक प्राइवेट अस्पताल के पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर के संपर्क में आए थे।