हिमाचल को छोड़कर अब पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूत करेंगे पवन राणा 

हिमाचल को छोड़कर अब पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूत करेंगे पवन राणा 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 13-12-2020
 
पश्चिम बंगाल में हिमाचल भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा को बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। फिलहाल वह हिमाचल से दूर रहेंगे। इसकी वजह यह है कि राणा को वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव को लक्षित कर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जोन में पार्टी को हर बूथ और घर-घर पहुंचाने का दायित्व दिया गया है। पिछले दिनों राणा हिमाचल प्रदेश के एक पूर्व मंत्री और ज्वालामुखी के विधायक रमेश ध्वाला के निशाने पर चल रहे थे।
 
ज्वालामुखी की यह ज्वाला हाईकमान तक पहुंची थी। अब इस विवाद के बाद वह पश्चिम बंगाल में बड़ी जिम्मेवारी में व्यस्त हो गए हैं। हिमाचल में संगठन महामंत्री के रूप में लंबा कार्यकाल होने के बाद राणा को केंद्रीय स्तर पर किसी बड़ी जिम्मेवारी सौंपने की पहले से ही चर्चा चल रही है। भाजपा ने खुद को पश्चिम बंगाल पर फोकस कर दिया है।
 
इसके लिए भाजपा ने उत्तरी बंगाल, राड़बंग यानी दक्षिण पश्चिमी जिला, नवद्वीप, मेदिनीपुर और कोलकाता नाम के पांच जोन बना दिए हैं। इनमें संगठन महामंत्रियों की नियुक्ति की गई हैं। हिमाचल प्रदेश के संगठन महामंत्री पवन राणा को हावड़ा-मेदिनीपुर जोन का काम दिया है। मेदिनीपुर जोन में पहले से ही सुनील देवधर और हरीश त्रिवेदी प्रभारी हैं।
 
गुजरात में भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया को नवद्वीप, उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल को कोलकाता, हरियाणा से रविंद्र राजू राड़ को बंग में नियुक्त किया गया है। राणा पिछले दिन ही कांगड़ा में पंचायत चुनाव पर एक बैठक ले चुके हैं। अब वह कोलकाता के लिए रवाना होंगे। वह दिसंबर और जनवरी महीनों में पश्चिम बंगाल में ही डटे रहेंगे।  

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से लौटे तो उनसे चंडीगढ़ में पार्टी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और हिमाचल भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा ने भी भेंट की। इस अवसर पर तीनों ने प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय के चुनाव में भाजपा की रणनीति पर भी चर्चा की।