पंजाब के सीएम से सीख ले हिमाचल के नेता : रुमित ठाकुर

बोले पंजाब के सीएम ने निभाई नैतिक जिम्मेवारी , जल्द पंजाब सीएम को सम्मानित करेगा स्वर्ण मोर्चा

पंजाब के सीएम से सीख ले हिमाचल के नेता : रुमित ठाकुर
बिना किसी छल और कपट के लागू हो सवर्ण आयोग , तय समय में लागू नहीं हुआ तो होगा महा संग्राम
 
बोले पंजाब के सीएम ने निभाई नैतिक जिम्मेवारी , जल्द पंजाब सीएम को सम्मानित करेगा स्वर्ण मोर्चा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  31-12-2021
 
यदि हिमाचल प्रदेश सरकार ने तय समय अवधि में हिमाचल में स्वर्ण आयोग का गठन नहीं किया तो हिमाचल प्रदेश में देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि स्वर्ण मोर्चा एक जन आंदोलन खड़ा करेगा।
 
यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं देवभूमि स्वर्ण मोर्चा के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कही। रुमित ठाकुर ने कहा कि 10 दिसंबर को स्वर्ण मोर्चा द्वारा धर्मशाला में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रैली का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से हजारों कार्यकर्ता एकत्रित हुए , लेकिन पुलिस प्रशासन ने सरकार की शह पर रैली में पहुंचे लोगों की बसों के चालान कर दिए।
 
रुमित ठाकुर ने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश सरकार ने रैली में गए वाहनों के चालान रद्द नहीं किए तो वह समूचे हिमाचल प्रदेश में आरटीओ कार्यालय और स्थानीय विधायकों का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंडी में आयोजित रैली में पूरे हिमाचल प्रदेश से करीब 2000 बसें लगाई गई थी , लेकिन एक भी बस का पुलिस प्रशासन द्वारा चालान नहीं किया गया , जबकि स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर धर्मशाला में जो रैली आयोजित की गई थी उसमें गई बसें एवं अन्य वाहनों के पुलिस ने भारी भरकम चालान काट दिए। 
 
 ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल प्रदेश में 3 माह के भीतर स्वर्ण आयोग का गठन नहीं हुआ तो हिमाचल प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में देवभूमि क्षत्रिय संगठन और देवभूमि स्वर्ण मोर्चा द्वारा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के सभी घरों में भाजपा व कांग्रेस के झंडे के स्थान पर केसरिया झंडा लहराएगा।
 
साथ ही उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कई विधानसभा लोकसभा सीटें आरक्षित है जिसे अब अनारक्षित करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग से मांग की कि जो विधानसभा लोकसभा की सीटें आजादी के दौरान से आरक्षित है उन्हें अनारक्षित किया जाए ताकि स्वर्ण समाज के लोगों को भी चुनाव लड़ने का मौका मिल सके। देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सरकार से मांग की है कि पंजाब की तर्ज पर भी हिमाचल प्रदेश में भी जल्द स्वर्ण आयोग का गठन किया जाए।
 
रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने बिना किसी भेदभाव और असमानता के नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए पंजाब में स्वर्ण आयोग का गठन कर लागू किया है। उन्होंने कहा कि जल्द देवभूमि शक्ति संगठन और स्वर्ण मोर्चा पंजाब जाकर मुख्यमंत्री पंजाब को सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी 68 विधायक स्वर्ण आयोग गठन को लेकर गंभीर नहीं है ऐसे में उनको पंजाब के मुख्यमंत्री से सीख लेनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि हिमाचल में यदि सरकार ने बिना किसी छल और कपट के सवर्ण आयोग का गठन कर लागू नहीं किया तो हिमाचल में महासंग्राम छीड़ेंगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई विधानसभा और लोकसभा की ऐसी सीटें हैं जो आजादी के बाद से आरक्षित है ऐसे में देवभूमि क्षत्रिय संगठन ओर स्वर्ण समाज लोगों से मांग कर रहा है कि जब तक इन सीटों को ओपन नहीं किया गया कब तक लोग वोट नहीं दे साथ ही इन क्षेत्रों में आने वाले नेताओं का बहिष्कार किया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिन जिन स्थानों से होकर धन्यवाद यात्रा निकलेगी वहां भाजपा व कांग्रेस का झंडा उतरेगा और हर घर पर केसरिया झंडा लहराया जाएगा।