पंजाब से गिरफ्तार किया ऊना के जयचंद मर्डर केस का मुख्य आरोपी, कोर्ट से चार दिन का पुलिस रिमांड
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद में एक सप्ताह पहले हुए मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। हरोली पुलिस ने मुख्य आरोपी गगनदीप पुत्र को जोगिंद्र सिंह को गढ़शंकर तहसील के डल्लेवाल से गिरफ्तार कर लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 13-04-2023
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद में एक सप्ताह पहले हुए मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। हरोली पुलिस ने मुख्य आरोपी गगनदीप पुत्र को जोगिंद्र सिंह को गढ़शंकर तहसील के डल्लेवाल से गिरफ्तार कर लिया है। हरोली के एसएचओ सुनील सांख्यान ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
मामले की जांच जारी है। बता दें कि 7 अप्रैल को गोंदपुर जयचंद की खड्ड में पंजाब के गढ़शंकर तहसील के डल्लेवाल गांव के राजिंद्र कुमार की लाश मिली थी। हरोली पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, हरोली के डीएसपी मोहन लाल रावत और एसएचओ सुनील कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद RFSL धर्मशाला से एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई। पांच दिन पहले पुलिस ने एक आरोपी विशाल सहोता को टोल प्लाजा काठगढ़ से गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने उससे कड़ी पूछताछ की। उससे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गगनदीप सिंह को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी, जिसे हरोली पुलिस की टीम ने बुधवार देरशाम गढ़शंकर से गिरफ्तार कर लिया।