वन विभाग जल्द लगाएगा पिंजरा, लोगों को खूंखार बंदरों से मिलेगी राहत : डीएफओ
उपमंडल पांवटा साहिब की ग्राम कुंजा मत्ररालियों पहाड़ी कॉलोनी में खूंखार और निडर बंदरों ने आतंक मचाया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ
पांवटा साहिब के पहाड़ी कॉलोनी में बंदरो का आतंक
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 21-07-2022
उपमंडल पांवटा साहिब की ग्राम कुंजा मत्ररालियों पहाड़ी कॉलोनी में खूंखार और निडर बंदरों ने आतंक मचाया है, जिसके कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बंदर इतने निडर है कि दुकान से बेहिचक सामने से ही सामान उठा कर ले जा रहे है। पहाड़ी कॉलोनी के स्थानीय निवासी रामलाल हांडा ने बताया कि बंदरो ने दो तीन महीनों से नाक में दम करके रखा है।
उनका कहना है की बच्चों को दुकान से सामान लेने के लिए भेजना, स्कूल भेजना, कंपनी में काम करने वाले मजदूरों, बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों का सड़क पर चलना किसी भी तरह खतरे से खाली नही है।
गली के लोगों का कहना है की इसकी शिकायत फोन के माध्यम से तीन चार महीने पहले भी की थी। परंतु प्रशासन,वन विभाग से आश्वासन मिलता रहा है।
आश्वासन इतना लम्बा हो गया है की बंदरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा उधर लोगों के सब्र का बाँध टूट रहा है।
उधर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को फोन लगाया तो DFO अपने पद से ऊपर वाले साहब का नंबर देकर कहते है। इनसे बात करो, यह सिलसिला यूं ही नही थमा इसके बाद अंतिम में BO का नंबर दिया गया।
डीएफओ ने बताया कि वन विभाग जल्द लगाएगा पिंजरा, लोगों को खूंखार बंदरों से मिलेगी राहत