पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे प्रदेश भर में किया प्रदर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 11-06-2021
हिमाचल प्रदेश प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव राहुल चौहान ने कहा कि आज देश भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान है।
कोरोना के इस दौर में भाजपा के कुशासन को लोगों ने भली-भांति देखा है। महामारी से जूझ रहे हैं देश को सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर और मुसीबत में डाल रखा है।
पेट्रोल 100/लीटर और डीजल 90/लीटर के पार है। खाने पीने की वस्तुओं के भी यही हाल है। खाद्य तेल की कीमत बाजार में 180-200/लीटर जबकि सरकारी डिपो में भी ₹170 से ऊपर हो गई है।
इन कीमतों को देखकर लगता है कि अब सरकार को अपने डिपुओ का नाम बदलकर अनुचित मूल्यों की दुकान रख देना चाहिए।
आम लोगों को अपनी रसोई चलाना मुश्किल हो गया है और मध्यम वर्ग के लोगों को अपनी गाड़ी और मोटरसाइकिल चलाना मुश्किल हो गया है।
हवाई चप्पल पहनने वाले लोगों को हवाई जहाज के सपने दिखाने वाली भाजपा सरकार ने लोगों को अपने निजी वाहनों में सफर करना भी मुश्किल कर दिया है।
अगर सरकार के अंदर कहीं संवेदनशीलता बाकी है तो सरकार तुरंत पेट्रोल, डीजल तथा खाद्य तेलों के दामों को कम कर के लोगों को कुछ राहत प्रदान करें अन्यथा आने वाले समय में जनता के इस गुस्से का खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।