सेब सीजन के लिए सरकार को सौंपी है 876 लदानियों की सूची : एपीएमसी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-05-2020
देश भर के विभिन्न राज्यों से 876 लदानियों की सूची राज्य सरकार को सौंप दी गई है। प्रदेश के चारों जिलों में एपीएमसी ने सेब सीजन में आने वाले लदानियों की लिस्ट तैयार की है ताकि इनके हिमाचल आने के लिए सीजन से पहले ठोस व्यवस्था की जा सके।
प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के समक्ष बागवानों के प्रतिनिधियों ने सेब सीजन से पहले लदानियों के लिए आने जाने की व्यवस्था समय रहते करने का मामला उठाया था।
इसके बाद बोर्ड ने जिलों की एपीएमसी से उन लदानियों की सूची मांगी थी, जो सीजन में सेब खरीदने पहुंचेंगे। बोर्ड प्रबंधन के पास 876 लदानियों की सूची पहुंच चुकी है।
लदानियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर और पूरा डाटा बैंक बना लिया है। इसे प्रदेश सरकार के पास भी भेज दिया है। लॉकडाउन में लदानियों की हिमाचल में आवाजाही आसानी से होती रहे, इसके लिए सरकार से मामला उठाया गया है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा से लदानी आने हैं।
प्रदेश कृषि मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले लदानियों की सूची सरकार को पूरा डाटा के साथ सौंप दी है।