पठानकोट-मंडी और कुल्लू-मनाली एनएच को 60 मीटर तक चौड़ा करेंगी प्रदेश सरकार 

पठानकोट-मंडी और कुल्लू-मनाली एनएच को 60 मीटर तक चौड़ा करेंगी प्रदेश सरकार 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   15-01-2021

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पठानकोट-मंडी और मंडी से कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे को सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से चौड़ा किया जाएगा।

हालांकि, नेशनल हाइवे अथॉरिटी से पिछले साल ही कुल्लू-मनाली मार्ग को डबललेन बनाकर सैलानियों और भारतीय सेना को राहत पहुंचाई गई है। अब प्रदेश सरकार इस मार्ग को 60 मीटर तक चौड़ा करेगी। चीनी आक्रामकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा सीमा पर चीन, पाकिस्तान और नेपाल की ओर से समर्थित चीन विवाद को देखते हुए युद्ध के मोर्चे पर सैन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एनएच 154 पठानकोट-मंडी मार्ग का भी 60 मीटर तक चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। 

ऐसे में मंडी-कुल्लू-मनाली के साथ अटल टनल रोहतांग को जोड़ने वाला हाइवे तीन पर सफर और भी सुहाना होगा। प्रधान सचिव लोक निर्माण विभाग जेसी शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ (प्रोजेक्ट) को इस बारे में पत्र भेज दिया गया है।