यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-10-2020
हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। सिरमौर के पांवटा साहिब के कोरोना पाॅजिटिव वरिष्ठ पत्रकार ने दम तोड़ दिया। पत्रकार के निधन पर पांवटा प्रेस क्लब समेत पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में बिलासपुर जिले के सवारा निवासी 57 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 20586 के पार हो गया है। 2511 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना से 17760 लोग ठीक हो चुके हैं। हिमाचल में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 86 फीसदी तक पहुंच गई है। राज्य में 292 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने कहा कि प्रदेश को अब कोरोना से शून्य मृत्यु दर प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, जिसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। मुख्य सचिव ने यह बात सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई डीसी, एसपी और सीएमओ की बैठक में कही।